मिर्जापुर।
शनिवार को रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के तत्वावधान में मंडलीय चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोटरेक्ट क्लब की ओर से सदस्यों एवं अन्य लोगों ने रक्तदान कर विश्व रोटरेक्ट सप्ताह मनाया।
खास तौर से संस्था के युवा सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या ज्यादा थी और वो बहुत उत्साहित भी दिखे। वही कुछ सदस्यो को अधिक रक्तचाप के कारण रक्तदान से वंचित भी रहना पड़ा, तो उनके चेहरे पे निराशा सी दिखी।
संस्था की अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला ने बताया कि ये विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह चल रहा हैं, जिसमे पूरी दुनिया के सदस्य रक्तदान करके रोट्रेक्ट सप्ताह का जश्न मनाते हैं। इस क्रम में आज मीरजापुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। जिसमें हमारेेेे सदस्यों ने बढ़़-चढ़कर रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं और दूसरी बात रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है और ब्लड का शोधन होता होता है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
सचिव आदित्य सिंह ने कहा कि रक्दान से बड़ा कोई दान नही होता हर स्वस्थ व्यक्ति को जरूर रक्दान करना चाहिए। शिविर में आशुतोष श्रीवास्तव, शुभम जायसवाल, श्रवया शर्मा, दिनेश सिंह, निशि, नियति, शैफाली, शिवांगी आदि सदस्य रहे।