अदालत

बैंकों के कुल 825 मामले प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये, ₹ 5.19 करोड़ समझौता राशि तय की गयी

भदोही

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही- ज्ञानपुर के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश बिजेन्द्र कुमार शैलत के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 12.03.2022 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सरपतहाँ ज्ञानपुर में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

उक्त अवसर पर प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय भदोहीं , पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत व समस्त न्यायिक अधिकारीगण , अधिवक्तागण , अग्रणी जिला प्रबन्धक यूनियन बैंक व बैंक के अन्य कर्मचारी , जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण व पत्रकार आदि उपस्थित रहें । लोक अदालत में निस्तारण हेतु कुल 27556 मामले सन्दर्भित किये गये एव कुल 22991 मामलों का निस्तारण किया गया ।

आपराधिक मामलो में कुल रू0-4468585.00 अर्थदण्ड वसूल किये गये सक्सेसन के मामले में कुल रू 0 3903285.55 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किये गये तथा बैक के प्री लिटिगेशन मामलों में कुल रू०-51900000.00 रूपये वसूले गये व मोटर दुर्घटना प्रतिकर कुल रू०- 9460000.00 का प्रदान किया गया।

निस्तारित मामलों में माननीय जिला जज बिजेन्द्र कुमार शैलत द्वारा 02 मामलों का निस्तारण किया गया। श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के द्वारा न्यायालय में लम्बित कुल 39 कुल वैवाहिक मामले तथा प्रीलिटिगेशन के कुल 5 वैवाहिक मामलों व शैलेश तिवारी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण , भदोहीं के द्वारा कुल 20 मामले श्री प्रकाशनाथ श्रीवास्तव अपर जिला जज प्रथम द्वारा कुल 73 मामले निपटाए गए।

आनन्द प्रकाश अपर जिला जज द्वितीय द्वारा कुल 16 मामले ज्ञानेन्द्र सिंह अपर जिला जज तृतीय के द्वारा कुल 01 मामले , श्रीमती मधु डोंगरा , अपर जिला जज पाक्सो प्रथम के द्वारा 04 मामले, आलोक कुमार यादव , अपर जिला जज एफ ० टी ० सी ० प्रथम द्वारा कुल 02 मामले श्रीमती सबीहा खातून मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा कुल 1320 मामले निबटारा किया गया।

श्रीमती साधना गिरी अपर मुख्य न्यायिक मजि. द्वारा कुल 1238 मामले पवन कुमार चौरसिया न्यायिक मजि. प्रथम द्वारा कुल 394 मामले , सुश्री ऋचा केशरवानी न्यायिक मजि. द्वितीय द्वारा कुल 347 मामले, आरिफ अहमद असारी सिविल जज सी.डि. द्वारा कुल 08 मामले, सुश्री वर्णिका शुक्ला सिविल जज जू.डि. द्वारा कुल 09 मामले, श्रीमती सौम्या पाण्डेय अपर सिविल जज जू.डि., प्रथम द्वारा कुल 94 मामले, सुश्री विदिशा भूषण सिविल जज जू ० डि ० त्वरित न्यायालय महिला उत्पीड़न द्वारा 04 मामले व सुश्री दीप्ति सुमन सिविल जज जू ० डि ० त्वरित न्यायालय द्वारा कुल 04 मामलों का निस्तारण किया गया ।

बैंक प्रिलिटिगेशन के कुल 825 मामले निस्तारित किये गये तथा प्रशासनिक / राजस्व के कुल 13130 मामलों को निस्तारित किया गया व प्रीलिटिगेशन स्तर के अन्य कुल 5455 मामलों को निस्तारित किये गये । जिला जज द्वारा लोक अदालत की सफलता हेतु ज्ञानेन्द्र सिंह अपर जिला जज तृतीय को राष्ट्रीय लोक अदालत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया तथा बैंक के एन ० पी ० ए ० खातों के बैंक लोन रिकबरी के मामलों के निस्तारण हेतु प्री – लिटिगेशन स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे मामलों के निस्तारण हेतु जिला जज द्वारा एक लोक अदालत पीठ का गठन किया गया ।

पीठ के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश अपर जिला जज द्वितीय व सदस्य श्री आरिफ अहमद अंसारी सिविल जज सी ० डि ० / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , भदोहीं नियुक्त किये गये । उक्त पीठों द्वारा बैंक के कुल 825 मामले प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये जिसमें रू० 51900000.00 समझौता धनराशि तय की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!