मिर्जापुर।
शनिवार को सायंकाल शहर कोतवाली परिसर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, कोतवाल शहर एवं कोतवाली कटरा प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आगामी होली के त्यौहार एवं उसी दिन सबेबारात और जुमे की नमाज दोनों त्यौहारों के उपलक्ष में पीस कमेटी की बैठक की गई।
आयोजित होने वाले भिन्न-भिन्न जुलूस और जलसा को आपसी सौहार्द और सामंजस्य अमन और शांति के साथ मनाने के संदर्भ में शहर के संभ्रांत प्रतिष्ठित व्यापारियों नागरिकों एवं मुस्लिम बंधुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों का सुझाव लेने के बाद सभी अधिकारियों ने आगामी दोनों त्योहारों का शुभकामना देते हुए शहर की शांति व्यवस्था अमन चैन कायम रखते हुए त्योहारों की महत्ता के दृष्टिगत चुस्त कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण त्योहारों को मनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किया।
व्यापारी समाज के प्रतिनिधि के रूप में शत्रुघ्न केसरी ने उपस्थित अधिकारियों व्यापारियों एवं नागरिकों को जनपद में सकुशल और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने एवं आगामी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपील किया की जनपद की गंगा जमुनी संस्कृति और आपसी भाईचारे का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दोनों समुदाय के लोग अमन और शांति पूर्ण तरीके से अपने-अपने त्योहारों का भरपूर आनंद लेते हुए आपसी प्रेम और सौहार्द प्रस्तुत करें ।
पीस कमेटी की बैठक में जिला वरिष्ठ महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, नारायण जी अग्रवाल, अजय जयसवाल, मनोज जैन, ध्रुव अग्रवाल, प्रमोद कुमार द्विवेदी, अनिल गुप्ता, जहीर खान, सभासद अली मोहम्मद उर्फफ गब्बर आदि उपस्थित रहे।