भदोही।
जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 50141 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की चारो किश्तों का भुगतान उनके बैंक खातों में विभाग द्वारा कर दिया गया है।
चौधी किश्त के अन्तर्गत कुल 50141 वृद्धावस्था पेंशनरों को उनकी पेंशन का भुगतान कर दिया गया है । विकासखण्ड एवं नगर पंचायतवार भुगतानित वृद्धावस्था पेंशनधारको का संख्यात्मक विवरण क्रमश विकासखण्ड – औराई -9789 , भदोही -8277 ज्ञानपुर -7315 . डीघ -12568 अभोली -5932 , सुरियावां 4518 एवं शहरी क्षेत्र के क्रमश नगर पालिका परिषद भदोही- 282 नगर पंचायतसुरियावा- 343 , नगर नगर पंचायत नईबाजार -113 , नगर पालिका परिषद गोपीगंज -463 नगर पंचायतज्ञानपुर -205 , नगर पंचायत खमरिया -259 , नगर पंचायत घोसिया -77 है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के काफी लाभार्थियों द्वारा अपने पेंशन हेतु बैंक खातों से अपने आधार नम्बर को संयोजन / लिंकेज ( LINKAGE ) नहीं कराया गया है । इस सम्बन्ध में विभाग / शासन द्वारा बार – बार निर्देश दिये जा रहे है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के समस्त पेंशनरों का आधार नम्बर लाभार्थी स्वयं के बैंक खातो से लिंक / संयोजन कराने हेतु सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करें और अपने आधार से लिंकेज करा लें।
” यह स्पष्ट रूप से सूचित किया जाता है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को उनकी अगली प्रथम किश्त जो माह अप्रैल , 2022 से देय है , उसके लिये वृद्धावस्था पेंशन के सभी लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण ( AUTHENTICATION ) के पश्चात् ही प्रदान की जायेगी। वृद्धापेंशन के जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं होगा , वह वृद्धापेंशन के लाभ से वंचित हो जायेंगे।
” उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशनधारकों को उनकी सुविधा की दृष्टि से यह भी सूचित किया जाता है कि वह वृद्धापेंशन सम्बन्धित बैंक खातों को अपने आधार से लिंक कराने के साथ ही अपने आधार का प्रमाणीकरण ( AUTHENTICATION ) अपने नजदीकी कामन सर्विस सॅन्टर , जनसुविधा केन्द्र , लोकवाणी केन्द्र और किसी भी इण्टरनेट आधारित साइबर कैफे आदि के माध्यम से अपनी सुविधानुसार तत्काल अपने आधार का प्रमाणीकरण व सत्यापन करा सकते है।
आधार प्रमाणीकरण का कार्य अधिकतम् समयावधि दिनांक 30 अप्रैल , 2022 के पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें । वृद्धावस्था पेंशनरो की सुविधा के लिये यहां यह भी अवगत कराया जाता है कि वे अपने वृद्धावस्था पेंशन के रजिस्ट्रेशन नम्बर को https://sspy-up.gov.in की साईट पर जाकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में जारी की गयी वृद्धावस्था पेंशन की चौथी किश्त की सूची से अपने ग्राम पंचायत की सूची प्राप्त कर सकते है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के इंटरनेट आधारित आनलाइन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर पुराने आवेदक अपना Mobile No. Registered करते हुये अपने आधार को आनलाइन प्रमाणीकरण व सत्यापित करने का प्रक्रियात्मक कार्यवाही निम्नवत रूप से कर सकेंगे ।
Bank Account Number Select Pension Scheme – – > Oldage Pension Enter Registration Number – 1 New Mobile No → Send OTP Enter OTP Captch Code Here SUBMIT करते हुये आधार प्रमाणीकरण का कार्य अपनी देख – रेख में कर सकते है।