0 चल रहे विशेष अभियान के तहत 22 मार्च तक खोजे जाएंगे अज्ञात टीबी के नए मरीज
मिर्जापुर।
जनपद में 9 मार्च से चल रहे टीबी रोगी खोजी अभियान (एसीएफ) के संदर्भ में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह द्वारा बताया गया कि इस नए टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत कुल 180 टीमें (3 सदस्य) इस समय जिले में कार्य कर रही हैं, जो घर-घर जाकर रोग के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी, घरों के मुखिया को देते हुए टीबी के रोगियों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉक्टर सिंह द्वारा जनपद वासियों से अपील किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के विभागीय टीमों के पहुंचने पर उनका सहयोग करें, साथ ही उनके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के संदर्भ में बिना कुछ छिपाएं सही जानकारी देकर, 2025 तक भारत से टीबी को जड़ से समाप्त करने के लक्ष्य में सहयोग प्रदान करें।
वही इस अभियान के तहत लगातार सक्रियता बरतने वाले डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विगत दिनों की भांति, आज दिनांक 13 मार्च को पुनः राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोल्हनपुर, लहोरा, जौगड़, बरगवां में लगी विभागीय टीमों के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ सतीश यादव द्वारा लोहरा गांव के मैसर्स श्याम बहादुर सिंह क्रेशर प्लांट पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच टीबी जैसे जानलेवा बीमारी से संबंधित संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा गया कि आप सभी में किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रहा हो, खांसी के साथ बलगम या खून आ रहा हो, या रात को अक्सर बुखार आ जा रहा हो, सीने में दर्द बना रह रहा हो, या वजन में गिरावट आ रही हो, भूख ना लग रहा हो, तो ऐसे व्यक्ति अविलंब अपनी जांच सरकारी हॉस्पिटल में कराकर रोगी होने की दशा में वहां उपलब्ध मुफ्त इलाज के साथ-साथ पूरे इलाज अवधि तक दिए जा रहे प्रतिमाह ₹500 अपने बैंक खाते में सरकार द्वारा प्राप्त करें।
साथ ही अपने अलावा दूसरे को भी स्वस्थ रखने में सहयोगी बने, अंत में सतीश यादव द्वारा बताया गया कि जनपद में 9 मार्च से चल रहे इस खोजी अभियान में लगी कुल 180 टीमों द्वारा 12 मार्च तक 169747 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है, जिसमें 425 टीबी के संदिग्ध रोगी पाए गए थे, जिनमें जांचोपरांत अभी तक कुल 33 नए टीबी रोगी जनपद में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैसर्स श्याम बहादुर सिंह क्रेशर प्लांट पर सुभाष सिंह के अलावा राजगढ़ सीएचसी के टीबी सुपरवाइजर अजीत कुमार सिंह , टीम लीडर मनोज कुमार तथा सुशीला देवी, इंदु देवी, बटर देवी (आशाएं) आदि भी उपस्थित थे