पडताल

खाद्य पदार्थ की दुकानों से लिया गया नमूना, दुकानदारों में हड़कम

मड़िहान।
क्षेत्र के जमुई, कलवारी कस्बा स्थित जनरल स्टोर व मिठाई की दुकानों से खाद्य विभाग की टीम द्वारा खाद्य पदार्थ का नमूना लिया गया। छापा की जानकारी होते ही दुकानदारों के सटर धड़ाधड़ गिरने लगे। होली त्योहार पर सजी दुकानों से सेम्पल लिए जाने की सूचना पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
खाद्य विभाग की टीम में फूड इंस्पेक्टर विजय प्रताप के साथ जमुई बाजार में धमकी तो पहुँचते ही दुकानों के सटर गिरने लगे। उसके बाद कलवारी चौराहे से रामबली व रामअवध की मिठाई की दुकान से खोया का नमूना लिया गया। दुकान का लाइसेंस न होने पर मार्च तक बनवाने की चेतावनी दी गयी। दुकानदारों को बताया गया कि खाद्य पदार्थ ढक कर रखें। खाद्य पदार्थ खुला पाया गया तो कार्यवायी की जा सकती है।

।

इंस्पेक्टर विजय प्रताप ने बताया कि खुला सामग्री से संक्रामक रोग पांव पसारते हैं। दुकानदारों की लापरवाही से जन हानि हो सकती है। मड़िहान, भावा, ददरा, राजगढ़, नदिहार, शाहगंज रोड, सुगापांख, रजौहा, दीपनगर, पटेहरा आदि कस्बों में सैकड़ों दुकानों ओर खाद्य सामग्री बिकती है। फूड इंस्पेक्टर कभी कभार क्षेत्र में दिखाई पड़ते हैं। सवारी बाहनों से मिलावटी खोया आपूर्ति की शिकायत होती रहती है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!