मिर्जापुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को शहर क्षेत्र में होली पर्व के अवसर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटीरत् अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारीगण क्षेत्र में भ्रमण सील थे। अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।
आपको बता दें कि गुरुवार को होली के 1 दिन ठीक पहले एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर के संकट मोचन से रूट मार्च निकाल कर वासलीगंज, घंटाघर, सिटी कोतवाली, त्रिमुहानी, नार घाट, इमामबाड़ा होते हुए लालदिग्गी, कटरा कोतवाली होते हुए संग मोहाल तक पहुंचकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों से गंगा जमुनी तहजीब के साथ मिलकर त्योहर मनाने अपील किया था।
होली पर्व व शब-ए-बारात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र रूट मार्च किया गया था। असामाजिक तत्वों में डर पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु रूट मार्च किया गया था। रुट मार्च का आरम्भ संकटमोचन से किया गया जो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके घण्टाघर, त्रिमुहानी, इमामबाड़ा, लालडिग्गी, मुकेरी बाजार, थाना कोतवाली कटरा होते हुए संगमोहाल पर पहुंचकर समाप्त हुआ था।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी थी। उक्त रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्र0नि0 कोतवाली शहर, प्र0नि0 कोतवाली कटरा सहित सम्बन्धित चौकी प्रभारीगण तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद थे।
जनपद के विभिन्न थाना/चौकी अन्तर्गत सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी /चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ रुट मार्च किया गया तथा स्थानीय लोगो से संवाद स्थापित कर अराजक तत्वों के बारें मे तत्काल पुलिस को सूचित करने एवं अफवाहो पर ध्यान न देकर, पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारें के साथ मनाये जाने की अपील की गयी थी।