मड़िहान (मिर्जापुर)।
तुलसीपुर गांव निवासी संतोष क्रूरता की हद पार कर दी। खेत मे फसल चरते समय छुट्टा पशु को दूर से भाला मार दिया। अचूक निशाना से पशु के पेट मे भाला धंस गया। और लहूलुहान जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। अनबोलता पशु को भाला लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को दे दी। थोड़ी ही देर में संतनगर चौकी इंचार्ज दया शंकर ओझा डाक्टरों की टीम लेकर मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पशु को पकड़कर पेट से भाला निकाला जा सका।
इसके बाद मलहम पट्टी कर दवा दी गयी। जल्लाद संतोष को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी संतनगर ले गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मारने की नीयत से नही पशु को भगाने की नीयत से भाला चलाया था, सयोंग था कि सटीक पेट मे लग गया। लहलहाती फसल की नुकसानी से क्रोध में भाला चल गया। उक्त प्रकरण पर चौकी प्रभारी ने बताया कि गोवंश का उपचार के बाद भाला सहित आरोपित को पकड़ लिया गया है। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।