धर्म संस्कृति

‘इठलाई होली गंगा तीरे’: मिर्जापुर में नजर आया काशी का फक्कड़पन

0 राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद मिर्जापुर जिला इकाई की ओर से बरियाघाट पर हुआ आयोजन 

मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद मिर्जापुर जिला इकाई की ओर से नगर के बरियाघाट में इठलाई  होली गंगा तीरे कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इठलाई होली गंगा तीरे शीर्षक से आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में मिर्जापुर में ही काशी का फक्कड़पन और मस्ती नजर आया। माँ गंगा के गोद में बैठ लोगों ने फाग गीतों का जबरदस्त आनंद उठाया और झूमकर नाचे।

शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा किया गया।

    होली मिलन समारोह कार्यक्रम के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर बृजभूषण सिंह जी ने सभी को होली के त्योहार की बधाई दी। कार्यक्रम में भानु भजन‌ गंगा विंध्याचल की टिम के द्वारा बुल्डोजर बाबा, रंग बरसे भीगे आदि होली की गीत प्रस्तुत किया, जिससे लोगों को काशी के गंगा घाट की होली की मस्ती नजर आयी।

इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर प्राकृतिक होली खेली और पुष्प वर्षा भी की। कार्यक्रम में कौशल श्रीवास्तव, अमरेश पांडेय, धिरज केसरवानी, अमरेश चंद्र पांडे ने सहयोग किया। उपस्थित लोगों को ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!