मिर्जापुर।
रविवार को मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के स्वागत में होली मिलन रामनगीना सिंह पटेल ग्राम-अमोई मड़िहान के फार्म हाउस पर हुआ। विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, सांसद राम सकल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह अबीर गुलाल से सराबोर हो गए। इस अवसर पर राम नगीना सिंह पटेल सहित क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक एवं सांसद को फूल मालाओं एवं अबीर, गुलाल लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राम नगीना सिंह ने सिंचाई की समस्या का मुद्दा विधायक के सामने रखा, जिस पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मड़िहान विधानसभा के भौगोलिक स्थिति से मै पूर्ण रुप से परिचित हूं। सिंचाई की समस्या हमारी प्रथम प्राथमिकता है, इसको निश्चित रूप से जल्द से जल्द हल करने का काम करेंगे। जिस प्रकार पीने का पानी की समस्या दूर हुई है, उसी प्रकार सिंचाई की व्यवस्था बनाकर हर खेत को पानी दिला कर समस्या दूर की जाएगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राम नगीना पटेल, प्रधानाचार्य बेचन सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, विजय बहादुर पांडेय, सुरेंद्र सिंह, जगदीश पटेल, डॉ एच एन सिंह, राम ललित सिंह, रमाकांत पटेल, देवराज सिंह, हरिशंकर सिंह, सुभाष सिंह, श्याम बहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह गुड्डू, भोला नाथ सिंह, राम प्रसाद सिंह, रामधनी सिंह, राम सिंह, त्रिभुवन सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह पटेल, मनीष सिंह, संजय गौड़, सूर्यनाथ मुखिया, गुलाब, रामआसरे सिंह, अटल सिंह प्रधान, महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, सुरेश सिंह पूर्व प्रधान, बृजभूषण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।