- मिर्जापुर।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश के शेष बचे जो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एमएलसी पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी सोमवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में मिर्जापुर सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
आज यानी पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने सुल्तानपुर, कानपुर-फतेहपुर, जौनपुर, बस्ती-सिद्धार्थनगर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र से प्रत्याशियों को उतारा है।
भाजपा ने आज सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंशी, वाराणसी से डा. सुदामा सिंह पटेल, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है।