धर्म संस्कृति

व्यास गद्दी के माध्यम से रामराज्य लाने का है संकल्प: देवी ऋचा मिश्रा

कछवा, मिर्जापुर।
श्री गीता सेवा धाम जमुआ बाजार में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ गद्दी से जय श्री राधे कृष्णा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी ऋचा मिश्रा ने कहा कि अगर रामराज्य लाना है तो व्यास गद्दी के माध्यम से ही आएगा और यह हमारा संकल्प है।
कथा के दूसरे दिन संतों पर विशेष जोर देकर कहा की संत का क्षण और अन्न का कड़ मिल जाए, तो भाग्य बदल जाता है। अतः संत की कृपा जब आपके कई पूर्वज की कृपा होती है, तो आपके यहां संत का आगमन होता है। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का श्रवण कराते हुए बताया  कि भगवान से बड़ा भगवान का नाम है भगवान राम के नाम का गुणगान करने से तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं।
भगवान राम नाम का का जाप करने से अनेकों अनेक पाप दूर हो जाते है। इसके साथ ही कथा वाचिका ने अनेक प्रसंगों का विस्तार पूर्वक गाथा श्रोता गणों को श्रवण कराया भाई कथा स्थल पर सैकड़ों की संख्या मैं लोगों ने कथा को सुनकर मन मुग्ध हुए।
मुख्य रूप से माताजी सुमन मिश्रा, पंडित अखिलेश पांडे, शत्रुघ्न शुक्ला, प्रदीप तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, मुख्य यजमान महेश केसरी, प्रमोद केसरी, अनिल मोदनवाल, भोला केसरी, लखनलाल, प्रमोद केसरी, अशोक गुप्ता, आशीष गुप्ता, दीपक गुप्ता, विशाल केसरी सहित सैकड़ों श्रोतागढ़ महिला व पुरुष मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!