0 सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये वीएनपी कान्वेंट के बच्चों ने बिखेरा जलवा, किया मंत्रमुग्ध
ब्यूरो रिपोर्ट, सीतामढ़ी/भदोही।
जिले के डीघ क्षेत्र में सोमवार को वीएनपी कान्वेंट इंटर कॉलेज कोइरौना के तत्वावधान में आयोजित चौदहवीं बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन प्रतियोगिता एवं दो दिवसीय महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। सुबह 9 बजे कोइरौना स्थित वीएनपी कान्वेंट इंटर कालेज के प्रांगण पहुंचे सैकड़ों धावकों को पूर्व सांसद व भाजपा नेता श्री गोरखनाथ पाण्डेय ने हरीझंडी दिखाकर मैराथन दौड़ के लिए रवाना किया। धावकों की शानदार और तेज रफ्तार दौड़ के आगे ठंड ने भी घुटने टेक दिए। और कड़ी सुरक्षा के बीच दूर-दराज से आये विजेता धावको ने पूरे जोशोखरोश के साथ नेवाजीपुर मोढ़ होते हुए 12 किमी. का सफर 36 से 45 मिनटों में तय कर अपनी आखिरी मंजिल सेमराधनाथ धाम प्राप्त कर ली।
तत्पश्चात सेमराधनाथ मन्दिर प्रांगण में पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ओमशंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गायन व राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहन लोकनृत्य एवं गायन कला के प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से जलवा बिखेर क्षेत्र को जहां आह्लादित कर दिया वहीं उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने हेतु मजबूर कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक द्वय क्रमशः दीनानाथ भाष्कर व रविन्द्रनाथ त्रिपाठी ने मैराथन के विजेता धावकों में प्रथम स्थान पाने वाले अनिल सिंह निवासी सुदनीपुरकला, इलाहाबाद को 8500 नकद, द्वितीय विजेता भाईराम निवासी छिड़ी, इलाहाबाद को 4500 नकद, तृतीय विजेता दिलीप पटेल निवासी कंछवारोड को 2100 नकद, चतुर्थ विजेता गणेश निवासी मिर्जापुर को 1100 नकद व पंचम विजेता जुगेश निवासी सिकंदरा, भदोही को 1000 नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तथा शेष छः स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 551 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि विधायक रविंद्रनाथ तिवारी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में जीत हार होती रहती है, अतः असफल धावकों को चाहिए कि वे हतोत्साहित होने के बजाय संघर्ष जारी रखें निश्चित ही सफलता एक दिन आपकी कदम चूमेगी। इसके अतिरिक्त विधायक दीनानाथ भाष्कर, राजेश मिश्र, डॉ केके मिश्रा, सुनील मिश्रा, राकेश दुबे, संतोष पाण्डेय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। तथा सांसद पुत्र विपुलेंद्र सिंह ने विद्यालय में 5 लाख की लागत से बने कक्ष के शिलापट्ट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजक करुणाशंकर पाण्डेय, रामबली सिंह, समाजसेवी शिवमणि मिश्रा, श्यामधर मिश्र, विमल मिश्र, विधान दुबे, सुशीला पाण्डेय, अमलदार सिंह, जेपी चौधरी नेता, थाना प्रभारी सुनील वर्मा, चौकी प्रभारी अक्षय शुक्ल, एसआई धर्मेंद्र तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक पाण्डेय ने किया।