जन सरोकार

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

मिर्जापुर।
राष्ट्रीय सेवा योजना, पशु चिकित्सा संकाय, राजीव गांँधी दक्षिणी परिसर बरकछा बी0एच0यू0 के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हरहोड़ा गाँव में किया गया। पहले दिन के शुभारम्भ में आजादी के नायकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा सभी उपस्थित अधिकारीयों एवं गाँव की प्रधान जी को एक-एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। त्तपष्चात विश्व क्षय दिवस (टी0बी0) के अवसर पर गाँव के लोगों तथा छात्र-छात्राओं को क्षय (टी0बी0) बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधीकारी डा0 सौरभ करुणामय, डा0 कृष्नेन्दु कुण्डु तथा गाँव की प्रधान श्रीमती ज्ञान देवी एवं शिवपाल जी का कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा। डा0 संजय कुमार रवि, डा0 संतोष कुमार मरांडी, डा0 दयानीधी जेना, डा0 संदीप चौधरी, डा0 जयन्त गोयल एवं अन्य शिक्षकगण, गैर-शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित हो के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!