घटना दुर्घटना

सड़क किनारे झाड़ियों में मिला अज्ञात का शव, बगल में खड़ी स्कूटी मिली

0 हत्या की जतायी जा  रही आशंका 

मड़िहान।

थाना क्षेत्र के पटेहरा चौकी अंतर्गत मुख्य घाघर नहर पर मलुआ गांव के सामने मड़िहान पटेहरा संपर्क मार्ग पर बतनईया जंगल के सामने रहस्यमय परिस्थितियों में स्कूटी के पास पड़े अज्ञात युवक के शव पर नजर पड़ते ही लोग हैरत में पड़ गए और क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पटेहरा चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है।

मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर पहचान का प्रयास जारी हैं। वह कहा का था, कैसे और किन परिस्थितियों में वह यहां पहुंचा, इस बात की पुख्ता जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। स्कूटी का नंबर यूपी 65 सीवी 3477 बताया गया है।

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक के सर में हेलमेट लगा हुआ है, चर्चा है कि उसे सर में गोली मारकर हमलावरों ने हेलमेट पहनाया और रफूचक्कर हो गए। पुलिस मृतक के घर वालों को सूचना देते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मृतक की पहचान शनिलेश सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 45-50 वर्ष के रूप मे कि गयी है, जो लोहता वाराणसी में रहते थे। उक्त व्यक्ति के सर पर चोट का निशान है तथा मृतक के शव के बगल में एक स्कूटी वाहन संख्याः यूपी 65 सीवी 3477 खड़ी है । ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति जीएनडी कम्पनी में मेंटिनेंस इंजीनियर था जो सेंट्रल बैंक के अधीन पैसा गिनने वाली मशीन लगाते थे। सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी मड़िहान व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय पुलिस बल, फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर मौजूद है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!