घटना दुर्घटना

विद्यालय परिसर में गिरा हाइबोल्टेज तार, वाल वाल बचे छात्र व रसोइया 

मड़िहान।
तहसील क्षेत्र के पटेहरा कला गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में ग्यारह हजार बोल्टेज का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा। बच्चे स्कूल पहुँचे तो तार गिरा देख बाहर खड़े रह गए। मिड डे मिल का खाना पकाने जा रही रसोइयों को भी रोक दिया।शिक्षक की सूचना पर पहुँचे विद्युतकर्मियों ने बिजली तार को ठीक किया।
प्रधानाध्यापक अनिल वर्मा ने बताया कि 20 दिन पहले भी तार गिरा था। खंड शिक्षा अधिकारी व अवर अभियंता विद्युत मड़िहान को विद्यालय परिसर से तार हटवाने के लिए लिखित सूचना दी गयी थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया। संयोग अच्छा रहा कि बच्चों की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।
शिक्षा क्षेत्र मड़िहान के लगभग दो दर्जन सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के ऊपर से बिजली का तार लटक रहा है। बटुक बहादुर सिंह मड़िहान विद्यालय के प्रवन्धक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कई बार विभाग को जानकारी दी गयी। लेकिन विभागीय अधिकारी बजट का अभाव बताकर टालते हैं। सम्बंधित खण्ड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारीयों से वार्ता हुई है, दो दिनों में तार हटाया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!