धर्म संस्कृति

विन्ध्य धाम मन्दिर परिसर में दीप जलाना एवं गर्भगृह में चरण स्पर्श रहेगा प्रतिबन्धित

0 चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने की विन्ध्य विकास परिषद की बैठक

0 श्रद्धालुओ को दी जाये बेहतर व्यवस्था

मीरजापुर।  मां विन्ध्यावासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 01/02 अपैल 2022 से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज सम्बन्धित अधिकारियो एवं पण्डा समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ विन्ध्य विकास परिषद की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र में मेला अवधि के दौरान मन्दिर के गर्भगृह में चरण स्र्पश प्रतिबन्धित रहेगा तथा मन्दिर में व मन्दिर की सीढ़ियो पर किसी के द्वारा दीप नही जलाया जायेगा।

उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियो से कहा कि तीनो मन्दिर के समस्त वायरिंग व इलेक्ट्रिक सामानो की जाॅच कर ली जाये यदि कही तार व अन्य सामान की कटिंग की गयी हो तो उसे विधिवत मरम्मत करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि निकास द्वारा दर्शन कराने वाले पुलिस कर्मियो व पुरोहिता के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा कराये जाने वालो कार्यो के बारे में नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर से जुड़े चार प्रमुख मार्गो पर लगभग 100-100 मीटर छायादार टेन्ट व मैट तथा मन्दिर परिक्रमा पथ एवं प्रमुख स्थलो की बैरीकेटिंग पूर्व भाति अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड के द्वारा करायी जायेगी।

मन्दिर के पास विन्ध्य विकास परिषद के कार्यालय में पुलिस कंट्रोल रूम एवं परिक्रमा पथ में जोनल मजिस्ट्रेट हेतु अस्थायी कैम्प कार्यालय का निर्माण एवं उसमें कुर्सी मेज एवं अन्य सामानो की समुचित व्यवस्था, मन्दिर से जुड़े प्रमुख मार्गो पर निशुल्क, प्याऊ, पेयजल की व्यवस्था तीनो मन्दिरो की अनवरत वीडियोग्राफी, प्राधिकरण के प्राशासनिक भवन में प्रत्येक दिवस पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो की संयुक्त बैठक की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में अष्टभुजा रैन बसेरा, सीता कुण्ड के नीचे एवं ऊपर, काली खोह के ऊपर पहाड़ पर, अष्टभुजा मोड़ चैराहा, मोतिया तालाब, भैरो कुण्ड, काली खोह मन्दिर के ऊपर, अष्टभुजा गेस्ट हाउस के ऊपर लगे सभी हाईमास्को की रिपेयरिंग तथा सगरा के पास एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाइट लगाये जाने का कार्य पूर्व भातिं करायी जायेगी।

तीनो मन्दिरो पर जनरेटर की व्यवस्था एवं मन्दिर सजावट का कार्य, मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर की प्राकृतिक फूलो से सजावट कार्य, पूर्व की भाति नवरात्र मेला सम्बन्धि अन्य सभी सम्बन्धित कार्यो का सम्पादन विन्ध्य विकास परिषद द्वारा कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर ओम प्रकाश, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, पण्डा समाज से राजपुरोहित राज मिश्रा, विन्ध्य विकास परिषद के सदस्य विभूति मिश्रा के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!