0 भाव विभोर लोगों ने अबीर गुलाल संग नोट भी उड़ाए गए
मिर्जापुर।
जायसवाल समाज मिर्जापुर जिला इकाई का होली मिलन समारोह भैसहिया टोला स्थित जयसवाल धर्मशाला में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान अबीर गुलाल संग नोट भी उड़ाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भगवान सहस्त्रबाहु की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस, नृत्य, गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
होली गीत महिलाओं के द्वारा एक साथ मिलकर गाया गया। मिर्जापुर के नर्तक बाबी द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को बरसाने की होली का अह्सास कराया। इस बीच अबीर के साथ नोटों की बारिश की गई। भरे हुए हाल में घूम घूम कर सभी श्रोताओं की वाहवाही एवं नोट लेने में बॉर्बी जुटे रहे। समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजी. कुल पाल सिंह जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका के नामित सभासद अलंकार जायसवाल, विनोद जायसवाल, महेश जायसवाल, नीलकंठ जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, राजेश जायसवाल, अजय जयसवाल, रमेश जायसवाल, अरुण जयसवाल, शिव शंकर जायसवाल, सुनील कुमार जायसवाल, हरि ओम जयसवाल, सोनी जायसवाल, कैलाश जायसवाल, कृष्णानंद जायसवाल, श्रीमती नीता जायसवाल अध्यक्षा, शीला जायसवाल महामंत्री, स्वाति, माला जयसवाल, बिना जायसवाल, डॉ मंजू जायसवाल, सीमा जायसवाल, उषा जायसवाल, नेहा जायसवाल आदि मौजूद रहे। इंजी. कुल पाल सिंह जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के अंत मे आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।