मड़िहान, मिर्जापुर।
मिर्ज़ापुर से सोनभद्र जा रही रोडवेज बस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सवारी उतारने के लिए खड़ी हुई तो पीछे से जा रहा बाइक सवार घुस गया। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख डाक्टर ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पहुँची मड़िहान पुलिस ने बस चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवायी में जुट गई।
मड़िहान कप्सा झरना निवासी सावीर अली का पचीस वर्षीय पुत्र अरमान तहसील से घर वापस लौट रहा था। उसके आगे रोडवेज की बस सोनभद्र के लिए जा रही थी। सरकारी अस्पताल के सामने बस पहुँची ही थी कि यात्री को उतारने के लिए ब्रेक लगा दिया तो पीछे चल रहा बाइक सवार बस में भड़ाम से घुस गया। सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया।