मीरजापुर।
बुधवार को “लोक भवन” लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर एवं भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने के पश्चात सरकार बनाने लिए मड़िहान के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने उनको बुके भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में मंत्रिमंडल में शामिल उपमुख्यमंत्री एवं ग्राम विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव को मंत्री बनाए जाने पर उनके आवास पर जाकर बधाई दिया। साथ ही मां विंध्यवासिनी की चुनरी एवं प्रसाद भेंट कर शुभकामनाएं दी।