मिर्जापुर।
राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बरकछा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविरका समापन गुरुवार को आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में किया गया। अंतिम दिवस पर छात्र-छात्रओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जल स्वच्छता,जल संरक्षण एवं प्रबंधन का सन्देश दिया गया।
इस सात दिवसीय शिविर के बीते दिवसों मेंग्रामवासियों को परिवार नियोजन, महिला स्वास्थ्य, शिक्षा का महत्व, रक्तदान एवं अंगदान का महत्व बताया गया। किसानों को एकीकृत किट प्रबंधन, मधुमक्खी पालन एवं केचुओं की खादके सम्बन्ध में जानकारी दी गई एवं कार्यान्वयन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
समापन कार्यक्रम का आरम्भ छात्राओं द्वारा कुलगीत गायन से हुआ तथा समारोह में उपस्थित गणमान्य अधिकारीयों द्वारा छात्र-छात्राओं को समाज एवं देश हित में कार्य करने हेतु सम्बोधितकिया गया एवं संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. कंचन पडवल द्वारा किया गया।
इस सात दिवसीय शिविर को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने मेंपूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. मनोज कुमार मिश्रा, छात्र सलाहकार डा. आशीष लतारे, उपमुख्य आरक्षाधिकारी डा. महिपाल चौबे, डा. बी. एम. एन. कुमार, ग्राम प्रधानबेलहरा रामशंकर पटेल तथा अन्य शिक्षक डा. श्रवण कुमार, डा. कौस्तव चटर्जी, इत्यादिने सहयोग किया।