0 जिलाधिकारी को स्वयं संज्ञान लेने का निर्देश, मांगा गया स्पष्टीकरण
मीरजापुर।
मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायत विभाग द्वारा गांवों में खरीद-फरोख्त में भारी अनियमितता के चलते जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को मामले का स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिया।
उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण की भी मांग किया है। जनपद सोनभद्र ग्राम पंचायत विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में आवश्यक सामग्रियों के खरीद-फरोख्त में भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर मंडलायुक्त द्वारा जांच कराया गया, जिसमें भारी अनियमितता की रिपोर्ट पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त ने सोनभद्र के जिलाधिकारी को मामले का स्वयं संज्ञान लेने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र से स्पष्टीकरण की भी मांग की है।
मंडलायुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि जिला पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध कठोर करवाई करने के लिए संस्तुति के साथ ही संलिप्त ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सेक्रेटरी के विरुद्ध जांच कर वसूली एवं एफ.आई.आर. के भी निर्देश दिए गए हैं।