आटो चालक संघ ने किया प्रदर्शन
0 बिना जांच पडताल टैम्पो सीज करने का लगाया आरोप
0 नही छोडी गई तो गुरुवार से देगे धरना
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आटो रिक्शा चालक सेवा समिति के बैनर तले आटो चालको ने आंशिक कार्य बहिष्कार कर बुधवार को कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया। सभी चालको ने आरोप लगाया कि यातायात पुलिस द्वारा आटो रिक्शा और ई रिक्शा को बगैर पेपर देखे गाडियों को सीज किया जा रहा है। बताया कि मंगंलवार को पूरे जनपद मे तीन सौ से अधिक आटो के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संबंध मे पुलिस कप्तान से भी अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान के नेतृत्व मे मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। अध्यक्ष चौहान ने बताया कि एसपी ने कहा है कि गलत रूट पर वाहन चलाने पर और परमिट न होने पर ही कार्रवाई की जाय और गलत ढंग से चालान न किया जाए। आरोप लगाया है कि एसपी के आदेश के बाद भी यातायात प्रभारी द्वारा उस पर अमल न करते हुए परेशान किया जा रहा है। सलाहकार उमा बरनवाल ने मांग किया कि जिन संचालक के खिलाफ गलत कार्रवाई हुई है उसे वापस लिया जाय और जो वास्तव मे ग़लत है उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाय। चेतावनी दिया कि अगर न्याय नही हुआ तो गुरूवार से अंशकालिक प्रदर्शन पूर्णकालिक धरने मे तब्दील हो जाएगा। आटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा धरना देने वालो मे अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान, अध्यक्ष,उमा बरनवाल सलाहाकार, मंगल, आशीष गुप्ता, गुड्डू, रविप्रकाश, कमलेश पाण्डेय, जज्जू सोनकर, शंकर बब्लू गुप्ता, मनोज सोनकर, छोटू यादव, सूर्यभान वर्मा, राजेश वर्मा, बसन्त आदि रहे।