मिर्जापुर।
राज्य पेयजल मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वधान में विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत लायन में नुकङ नाटक का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे नाटक के माध्यम से गाँव के लोगों को शुद्ध पेयजल के बारे में तथा शुद्ध पेयजल के रख रखाव तथा शुद्ध पेयजल के बचाव के बारे में बताया गया। नाटक के कार्यकर्ता रवि एवं प्रीति ने शौचालय के बारे में गाँव के लोगों को जागरूक किया।
लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत लायन के ग्राम प्रधान ने कहा कि जागरूल लोगों को होना जरूरी है। आज 80% विमारीयाँ दूषित जल व अस्वच्छता रखने के कारण हो रही है। इस संदर्भ मे ग्राम सभा के प्रधान ने टीम के सदस्यों की बधाई दी और कहा कि जागरुकता ही बचाव का उपाय है।
इस अवसर पर टीम के कार्यकर्ता रवि, प्रिती, सुजीत उर्फ झीनक, हरी ओम, मैनुद्दीन शामिल रहे।