धर्म संस्कृति

सीएम योगी ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन, देर से पहुंचने के कारण मंडलीय समीक्षा बैठक हुआ स्थगित

  • मिर्जापुर। 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मिर्जापुर पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर प्रोटोकाल के समय 2:45 बजे से लगभग एक घंटे 30 मिनट देरी से पुलिस लाइन मैदान मे उतरा।
जहां एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, 96 विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके भेंट कर विंध्य क्षेत्र की धरती पर सीएम योगी का स्वागत किया। 
 वहीं पुलिस लाइन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और समथर्कों की भीड़ लगी रही। सीएम पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से विंध्याचल धाम पहुंचे। पूर्वी द्वार से मंदिर में प्रवेश कर वह माता के गर्भ गृह में प्रवेश किये। इसके बाद मां के भव्य स्वरूप का दर्शन कर मत्था टेककर विधि वधान से पूजा अर्चन कर मन्नत मांगी। नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने गर्भगृह में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री को दर्शन पूजन कराया और माथे पर तिलक भी लगाया।
सीएम ने विंध्य धाम में मिनी त्रिकोण पर विराजमान मां काली और सरस्वती का दर्शन किए। साथ ही विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। सीएम के साथ तीर्थ पुरोहित भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मौजूद रहे। उन्होंने पूजन अर्चन के दौरान मंदिरों के बारे में जानकारी दी।
बता दें कि सीएम के देरी से आने की वजह से आयुक्त सभागार में होने वाली मंडली समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई। सीएम विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से हैलीपेड के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!