क्राइम कंट्रोल

इंजीनियर हत्याकांड की साजिशकर्ता पत्नी कंचन भी गिरफ्तार, हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की बजाय मायके फरार हो गयी थीं

मड़िहान, मिर्जापुर।

मलुआं गाँव के समीप जंगल किनारे 25 मार्च को दिनदहाड़े इंजीनियर शलिनेश सिंह की गोली मारकर हत्त्या के मामले में पुलिस दो हत्यारोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। हत्या में साजिश करने वाली माशूका को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

बड़े भाई मिथिलेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ तीन मार्च को मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। हत्यारों की तलाश के लिए मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा टीम गठित की गयी। पुलिस टीम सर्विलांस के सहयोग से हत्या में शामिल आरोपियों तक पहुँच गयी। हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी वाराणसी जनपद के मड़ुआडीह थानान्तर्गत डिहवा गांव निवासी विशाल राय पुत्र राजबहादुर राय अपने मित्र कछवा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी लवकुश वर्मा पुत्र वालकिशुन वर्मा के साथ मड़िहान पहुँचकर माशूका की लोकेशन पर चल रहा था। मलुआ गांव के समीप जंगल किनारे सुनसान स्थान पर नियत खराब हुई तो गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

बताया गया कि शनिलेश सिंह अपनी पत्नी व विशाल राय के बीच रोड़ा बना था। रास्ते से हटाने के लिए पहले प्लानिंग तैयार कर लिया था। प्लानिग के अनुसार पत्नी इंजीनियर की लोकेशन फोन से नही बल्कि वाट्सएप से दे रही थी। घटना के बाद से इंजीनियर की पत्नी कंचन पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की बजाय मायके चली गयी। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!