News

जनसमस्याओं को लेकर सपाई बिफरे, छह सूत्रीय ज्ञापन सौपकर डीएम से निराकरण की माॅग की

0 रमजान को देखते हुए पानी व साफ सफाई की हो व्यवस्थाः देवी प्रसाद चौधरी 

मीरजापुर। जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए विरोध जताया। रमजान पर पानी, बिजली व किसानों व अन्य की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की।

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि रमजान को देखते हुए हर क्षेत्रों में प्याउ व पानी, साफ सफाई की व्यवस्था की जाय।

उन्होने कहा कि जिले में किसी भी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानांे की धान क्रय की गई है उसका भुगतान जल्द से जल्द से कराया जाय। लगे हाथ उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो में खराब हैण्डपम्प को मरम्मत करने व प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से ली जा रही फीस को रोकने के लिए सबरी चैराहे से पुतलीघर तक सड़क की मरम्मत करने की माॅग उठाई। 

इस मौके पर नागेन्द्र तिवारी, दुर्गा सिंह, रामजी यादव, अयूब अली, सलीम बादशाह, संजय यादव, जहांआरा, अंकुंर सिंह, समीम सिद्दीकी, बलराम यादव, आशुतोष मिश्रा, घनश्याम साहू, राजपति सरेाज, श्याम सुन्दर सोनकर, इलियास खां, धर्मेन्द्र मौर्या, संतोष यादव, अशोक  यादव, श्याम मोहन यादव, सत्यप्रकाश यादव, मण्डेला यादव, शराफत उल्ला खां, रमाशंकर कोल, दीपक दूबे, रिजवान अहमद, विनोद यादव, हरि प्रधान आदि मौजूद रहें। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!