खास खबर

गोरखनाथ मन्दिर की घटना के मद्देनजर एसपीसीटी ने की सघन जांच पड़ताल 

मीरजापुर ।

बासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन अपराह्न करीब साढ़े पाँच बजे पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा ने क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय , थाना प्रभारी नीरज पाठक , बम निरोधक दस्ता , खोजी कुत्ता दल , रैपिड एक्शन फ़ोर्स व ड्रोन कैमरा के साथ नवरात्र मेलाक्षेत्र में पहुँचे । रोडवेज परिसर से बसों , प्रतीक्षालय में मौजूद दर्शनार्थियों के बैग इत्यादि का सघन जाँच पड़ताल किया ।

वही से ड्रोन कैमरा के माध्यम से मेलाक्षेत्र की भी निगरानी की । इसके पूरी टीम के साथ पैदल भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन पहुँचे , जहाँ यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद दिखी । स्टेशन के बाहर व अंदर प्लेटफार्मों पर अच्छी तरह जांच पड़ताल के पश्चात मौजूद यात्रियों से बातचीत की ।

बातचीत के दौरान उन्होंने यात्रियों को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी भी दी । जाँच पड़ताल के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए एसपीसीटी ने बताया कि वैसे तो नवरात्र की सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रकार जाँच पड़ताल चलती रहेगी , पर आज गोरखनाथ मन्दिर में घटी घटना के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा भी की गई ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!