एजुकेशन

एसएसपीपीडी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित

मड़िहान, मिर्जापुर। 
क्षेत्र के तिसूही स्थित एसएसपीपीडी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं सभागार में निशुल्क टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक द्वितीय मालवीय एवं विंध्य भूषण डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती का पूजन करके किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने माल्यार्पण कर प्रबंधक का स्वागत किया।
   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने   केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नीतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहाकि युवाओं को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्मागाकारका युवाओं के विकास और भी जा रही है।
    इस अवसर पर नोडल अधिकारी नील रतन सिंह, सी० बी० सिंह, रवि भूषण तिवारी, पूजा सिंह, डाक्टर रवि दुबे, संतोष सिंह, रवि सिंह, नंदा प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
 इसी क्रम में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैलहट चुनार में छात्र छात्राओं को टेबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, कॉलेज के प्रबंधक अनमोल सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, शिव कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, नंदलाल केसरी उपस्थित रहे।
विधायक लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट में छात्र छात्राओं को टेबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण किए। कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता में था कि युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया जाए, जिससे छात्रों को अध्ययन करने में सुविधा हो। इस अवसर पर जिले के उपाध्यक्ष अमित पांडेय, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!