News

सपाजनों ने मनाई निषादराज व महर्षि कश्यप की जयंती

मिर्जापुर।
 समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में भगवान श्री राम के सखा निषादराज गुहृ एवं सृष्टि के रचयिता महर्षि कश्यप की जयंती के अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में सपा कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई। 
गोष्ठी में सर्वप्रथम निषाद राज गुहृ एवं सृष्टि के रचयिता महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। 
गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि निषाद राज का जन्म केवट जाति के परिवार में हुआ था निषादराज गुह ने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हुए भगवान राम माता सीता वाह छोटे भाई लक्ष्मण के पैर धोकर ही अपनी नाव से गंगा नदी पार करवाई थी वह प्रभु राम के बहुत घनिष्ठ मित्रों में से एक थे निषाद राज निषादों के राजा का उपनाम है गंगा किनारे बसा श्रृंगवेरपुर धाम जो ऋषि-मुनियों की तपोभूमि माना जाता है निषाद राज श्रृंगवेरपुर के राजा थे।
उन्होने कहा कि हमें महर्षि कश्यप व निषाद राज के आदर्शों पर चलकर उनके विचारो को जन-जन के बीच पहुॅचाने का काम करें।  गोष्ठी को सम्बोधित करने वालो में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज पटेल, जवालाल मौर्या, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, मोहम्मद परवेज खान, संजय यादव, सुनील पाण्डेय, डा0 अरविन्द श्रीवास्तव, श्याम मोहन यादव, विजयशंकर प्रजापति, चन्द्रेश सिंह, गिरजाशंकर सिंह रहे।
इस अवसर प़र निजामुद्दीन, कुतुबुद्दीन अंसारी, राकेश यादव, अयूब अली, संतोष यादव, घनश्याम साहू, रत्नेश श्रीवास्तव, दीनानाथ प्रजापति, मुन्ना यादव, नान्हक सिंह, नागेन्द्र तिवारी, गिरिजेश सिन्हा, मेवालाल प्रजापति, अतीक खान, आशुतोष मिश्रा, सुबाष यादव, विजय यादव, जाहिद अख्तर, राजकुमार यादव, रामनरेश यादव, अली मोहम्मद, सत्यप्रकाश यादव, सलीम बादशाह, रामजी यादव, हेमंत सिंह, ताबीर शौकत, राममिलन यादव, कल्लू यादव, विनोद यादव, कन्हैया यादव, अरशद अली आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!