भदोही

एटीएम से पैसा निकालते समय बरतें सावधानी: साइबर क्राइम सेल

0 साइबर क्राइम सेल ने साइबर फ्राड से बचाव के लिए कालीन कंपनी के कर्मचारियों को कि जागरूक

भदोही।

एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम ने साइबर फ्राड से बचने के लिए गुरुवार को आईडिल कॉर्पेट कम्पनी गोपीगंज में जागरूकता अभियान चलाया। जहां पर मौजूद लोगों को साइबर से होने वाले फ्राड से बचने के लिए जागरूक किया गया।

आईडियल कार्पेट कम्पनी में नियुक्त कर्मचारियों को साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव के लिए कहा कि साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930/112 पर दें। जिससे की धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके। इसके साथ ही साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट पर भी शिकायत को दर्ज कराएं। खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, सीवीवी व पिन नम्बर नही मांगी जाती है।

किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें। आनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग, कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक व्यवसाइट से ही प्राप्त करें। अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें।

किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी, पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है। एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें, एटीएम कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश न करने दें अथवा गार्ड वाले एटीएम को ही प्रयोग में लायें। अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान व्यक्ति के हाथ में न दें। फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचें।

इस मौके पर कंपनी के पार्टनर श्रीराम मौर्या, साइबर क्राइम सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द यादव, आरक्षी अंकित त्रिपाठी, आरक्षी अमित राय साइबर क्राइम सेल, आईडियल कार्पेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!