धर्म संस्कृति

निरीह की सेवा, आस्थावान हो शक्ति आराधना व मन क्रम वचन से किसी को तकलीफ न देने का अवसर नवरात्रि: विनीत सिंह

0 श्रीराम भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए एमएलसी

0 जय श्री राम के उदघोष से गुजायमान रहा शोभायात्रा

मिर्ज़ापुर।
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी के दिन विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री बाजार स्थित रंगारंग राघवेंद्र रामलीला मैदान में शुक्रवार को मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की अध्यक्षता में शिवलोक सेवा समिति के देख रेख में गाजे बाजे के साथ श्रीराम भब्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आस्थावान लोगों ने भाग लिया।
   हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी भाजपा कार्यकर्ता व शिवलोक सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को शाम श्रीराम भब्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ पड़री बाजार से दाढ़ीराम रोड, चण्डिका रोड, टौंगा रोड आदि स्थानों पर घुमाया गया, जिसमें भगवान श्रीराम सीता व शिव की झांकिया निकाली गई। तत्पश्चात रामलीला प्रांगण में समापन कर एक सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह रहे।मुख्य अतिथि ने कहा कि नवरात्र का पावन पर्व हिन्दू धर्म मे बहुत ही पवित्र दिन है,  इसमें लोगो को चाहिए की गरीब अशहाय व निरीह लोगो का सेवा करे तथा आस्थावान होकर शक्ति का आराधना करे तथा कम से कम इन नौ दिनो में मन क्रम वचन से किसी को तकलीफ न दे। वृंदावन से आई रामकथा वाचक लक्ष्मी नारायणी ने रामकथा पर विचार प्रगट किया।और राम नाम के महिमा के बारे में बताया। ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पांडेय ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर बीजेपी नेता सोहन लाल श्रीमाली,  मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश कुमार सोनकर, शिवलाल अग्रहरी, शिवलोक सेवा समिति के संदीप अग्रहरी, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर, राकेश दुबे, जिला सहमीडिया प्रभारी  प्रणेश प्रताप सिंह, सोनी सिंह, भैरव सिंह, शिवहरि अग्रहरी, अशोक मौर्य, सत्य सिंह, दीपक कुमार, मोतीलाल बिन्द, ज्ञान प्रकाश सिंह, नान्हक सिंह, राजु दुबे, महावीर सिंह, बंसीधर सिंह, अंजना कुशवाहा, अनिल मौर्य, दिनेश भारती, आदित्य बहादुर सिंह, कृष्णा अग्रहरी, प्रशांत तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सामील रहे।
इस अवसर पर सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष माधव सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!