मिर्जापुर।
भगवान श्रीराम के भव्य जन्मोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के पूर्व सप्तमी तिथि पर विशाल मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा शोभा यात्रा के संरक्षक मनोज श्रीवास्तव, शोभायात्रा के अध्यक्ष रविशंकर साहू मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा के प्रभारी शिवम सिंह पटेल के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा निकाली गई । जो रेलवे स्टेशन से निकलकर नगर में भ्रमण किया । भक्तों के जयकारे से नगर गुंजायमान रहा ।
जन जागरण यात्रा में शामिल भक्तों के जयघोष से नगर भक्ति के तरंगों से लहरा उठा । जय श्रीराम और हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से विंध्य क्षेत्र में जिसने सुना उसने के जयकारा लगाते हुए भगवान श्रीराम को नमन किया । नगर के स्टेशन रोड से निकली जागरण बाइक रैली यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से निकल कर संगमोहाल तिराहा, रतनगंज, डंकीनगंज, तेलियागंज, पेहटी का चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, कोतवाली रोड़, बसनही बाजार, नबालक का तबेला, धुंधी कटरा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, मुजफ्फरगंज, इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा, नारघाट, त्रिमुहानी, वासलीगंज, संकट मोचन, कचहरी रोड़, पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, शुक्लहा रोड, रोडवेज तिराहा होते हुए संग मोहाल स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई ।
शोभायात्रा में भगवा ध्वज लहराते भक्तों का जोश हाई था । दी वर्ष के अंतराल के बाद निकली शोभायात्रा पूर्वांचल ही नहीं देश के टॉप टेन शोभायात्रा में शामिल हैं । शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रविशंकर साहू ने भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा लाखों की तादाद में भक्त शामिल होंगे । नगर को भगवा झंडे से सजाया जा रहा है । भक्त स्वत: भगवान श्रीराम के भव्य जन्मोत्सव की तैयारी में लगे हैं । इस बार की शोभायात्रा खुद अपना रिकार्ड तोड़ेगी ।
शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला शोभा यात्रा प्रभारी मनोज दमकल, शोभा यात्रा संयोजक आनंद सिंह शोभायात्रा कोषाध्यक्ष शिवांशु सिंह शोभायात्रा सहसंयोजक विनय मिश्रा( अंकज) सहसंयोजक आशुतोष अग्रवाल शोभायात्रा के मंत्री मयंक गुप्ता विहिप नगर अध्यक्ष राज महेश्वरी विजय साहू गौरव उमर गोपाल केसरवानी पवन सुशील मुसद्दी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।