0 शारजाह से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छिपे ले जाया जा रहा था
0 अराइवल पर पहुंचा, तो कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया
लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ के एयरपोर्ट पर शनिवार को एक सोना तस्कर पकड़ा गया। वह घड़ी की चेन में छिपाकर सोना लाया था। तस्कर शारजाह से आई फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। अराइवल पर पहुंचा, तो कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।
कस्टम कमिश्नर वेद शुक्ला ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास 12 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सोना पकड़ा गया है। ये सोना शारजाह से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छिपे ले जाया जा रहा था, लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद किया है। उससे सोने को लेकर पूछताछ की जा रही है।
चेन के ज्वाइंटर में छिपाया सोना का पैकेट
शारजाह से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1412 पहुंची। इस फ्लाइट से उतरे यात्रियों की जब जांच की जा रही थी, तभी एक यात्री पर अधिकारियों को कुछ शक हुआ। इसके बाद उस यात्री की तलाशी ली गई। इस दौरान यात्री के घड़ी की चेन के ज्वाइंटर में सोना छिपा मिला। हालांकि, घड़ी की चेन से सोना निकालने में कस्टम अफसरों के पसीने छूट गए।
लखनऊ एयरपोर्ट पर कई बार हो चुका सोना बरामद
आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे देशों से चोरी छुपे भारत में सोना लाने का कार्य तस्करों द्वारा किया जा रहा है, कष्टम विभाग के अधिकारी डॉक्टरों को बेनकाब करने में रूठे हुए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर UAE से आए तस्कर के पास से 5 अप्रैल को करीब 15 लाख रुपए कीमत का सोना विग में मिला था। 26 फरवरी को दुबई से आए तस्कर की पैंट के कमर में सिले हुए सोने की पत्तियां बरामद हुई। इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए थी।