0 डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं में आयोजित किया गया कार्यक्रम
मिर्जापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भारत में त्योहारों की भव्यता देखते ही बन रहीं थी। 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को नवरात्रि के नाम से भी जानते हैं, नवरात्रि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।
नव दुर्गा के पूजन के बाद विद्यालय में श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक सभी कार्यक्रमों में भाग लिया। देश के हर हिस्से और विदेशों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों ब्रांच में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह ने कहाकि यह पर्व हमें अपने अंदर की बुराईयों को समाप्त कर, अपनी अच्छाइयों को पहचान कर सही राह पर चलने की शिक्षा देता है।