0 श्रद्धांजलि अर्पित कर बोले अनुयायी- राष्ट्र, समाज और सनातन धर्म के लिए अपूरणीय क्षति
मिर्जापुर।
भारत सेवक समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन, अखिल भारतीय साधु समाज के महामन्त्री स्वामी हरिनारायणानन्द का महाप्रयाण राष्ट्र, समाज और सनातन धर्म के लिए अपूरणीय क्षति है।
स्वामी जी बहुत दिनो से अस्वस्थ थे, शनिवार रात उन्होने अपनी सान्सारिक यात्रा वडी मठ पटना बिहार मे समाप्त कर परमलोक को प्रस्थान किया। उनके निधन से शोकाकुल अनुयायियो ने मिशन कंपाउंड स्थित राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय पर शोकसभा मे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रदेव तिवारी ने कहाकि स्वामी जी का आशीर्वाद मीरजापुर को प्रायः मिलता रहता था, उनका विशेष लगाव था। समाज सेवा और सनातन धर्म के उत्थान मे उनके विचार अनुकरणीय है। स्वामी हरिनारायणानन्द जी के निकटस्थ राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र गुप्त ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार प्रकट करते हुए कहाकि भारत सेवक समाज के संस्थापक अध्यक्ष पद जवाहरलाल नेहरू जी के निधन के बाद गुलजारी लाल नन्दा अध्यक्ष और स्वामीजी को चेयरमैन निर्वाचित किया गया।
अपने जीवन काल मे स्वामी जी ने भारतवर्ष मे सरकारी जन कल्याणकारी कार्यक्रमो के क्रियान्वयन मे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। उन्ही के प्रयास से मीरजापुर, सोनभद्र सहित तमाम जिलो मे जमीन दान मे प्राप्त हुई। शोकसभा मे प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष दूबे, मण्डलीय अध्यक्ष चक्रपाणी तिवारी, जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे, अरुण दूबे, नगर अध्यक्ष रामैश्वर गुप्ता, हृदय प्रकाश, रवि तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी सिहं सहित अन्य लोगो ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसी प्रकार राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनीस अन्सारी, प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत ठाकुर, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष विपिन गुप्ता, प्रान्तीय महासचिव शरद प्रकाश अग्रवाल आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया है।