धर्म संस्कृति

भगवा से नहाया शहर, श्रीरामनवमी शोभा यात्रा का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

0 हर सड़क राम के गीतों और जय श्री राम के उद्घोष से गूंजायमान रहा, झांकियां व अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहे 
0 यात्रा मार्ग पर भक्तों ने ठंडा पेय और शीतल जल की समुचित व्यवस्था की थी 
मिर्जापुर।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव नवरात्रि की नवमी तिथि पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव व अध्यक्ष रवि शंकर साहू  प्रभारी मनोज दमकल के नेतृत्व में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
विशाल शोभायात्रा में दर्जनों डीजे, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा के बीच राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था । नगर भगवा पताकाओं से पटा पड़ा था और हर सड़क राम के गीतों से गूंजायमान था । जय श्रीराम की गूंज से के बीच अदभुत छटा नगर में मग्न होकर नाच रही थी ।
श्रीराम जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां व अखाड़ा शामिल थे । संग मोहाल स्थित हनुमान मंदिर से निकली यात्रा नगर के कटरा कोतवाली रोड, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकी न गंज चौराहा, पेहटी का चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर,  शहर कोतवाली रोड़, बसनहीं बाजार, धुंधी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, गणेशगंज, भैसहिया टोला,  कटरा कोतवाली होते हुए संग मोहाल पर जाकर सम्पन्न हुई।
इसके पूर्व भगवान श्रीराम के दरबार का वैदिक वाचन के साथ पूजन अर्चन पं.नितिन अवस्थी, पं. शशि मालवीय एवं पं. संदीप द्विवेदी आदि वेदपाठी ब्राह्मणों के नेतृत्व में किया गया ।
भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। यात्रा मार्ग पर भक्तों के द्वारा ठंडा पेय और शीतल जल की समुचित व्यवस्था की गई थी । ताकि राम भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ।
पूरा नगर भगवान श्रीराम के शोभा यात्रा की तैयारी में जुटा था। भगवान श्रीराम के चहुओर भजन गीत की गूंज से शहर श्रद्धा भक्ति के रस से सराबोर लोगों को तृप्त करते हुए गजब का सुकून दे रहा था । श्रीराम के भक्ति गीत लोगों को धर्म , आस्था और विश्वास के संगम के बीच राम नाम के अमृत बोल कान से दिल में उतर कर गजब की शान्ति और सुकून दे रहे थे।
नगर के धुंधी कटरा में सूर्य नव युवक समिति के कार्यकर्ताओं ने आरती उतारी । गुड़ हट्टी चौराहा पर श्रीराम सेवा समिति ने शोभायात्रा का स्वागत किया । इस मौके पर श्याम सुन्दर केशरी अपनी टीम के साथ सेवा कार्य में लगे रहे । विभिन्न स्थानों पर भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई । भक्तों ने माल्यार्पण कर चारों भाइयों के साथ भगवान का दर्शन पूजन कर नमन किया ।
शोभायात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विहिप के पूर्व संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव, विहिप जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला, मिर्जापुर सोनभद्र के विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, शोभायात्रा समिति अध्यक्ष रवि शंकर साहू, मनोज दमकल, डॉ जगदीश सिंह पटेल, सोहनलाल श्रीमाली, एडवोकेट अखिलेश अग्रहरी आदि ने संबोधित किया।
 नितिन अवस्थी, विजय कुमार, मुकेश कुमार, मयंक गुप्ता, नितिन विश्वकर्मा, शिवांशु सिंह, राज माहेश्वरी, आनंद सिंह, गोपाल केसरवानी, श्रीधर पांडेय, विनय मिश्रा अंकज, पवन कुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, राहुल केसरवानी, अभिषेक जायसवाल, शिवम सिंह पटेल, अभिषेक केसरी, अभिनव सिंह एवं अभिषेक कुशवाहा समेत हजारों भक्त शामिल थे ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!