परिवहन व्यवस्थाओ को सुधारना हमारी प्राथमिकता: दयाशंकर सिंह
मिर्जापुर।
रविवार को देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मां विंध्यवासिनी के दरबार में अचानक पहुंचे, पुरानी बीआईपी मार्ग से पहुंचे दयाशंकर सिंह एक होटल में कुछ देर रुकने के पश्चात नारियल चुनरी माला फूल इत्यादि पूजन सामग्री के साथ मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में पहुंचकर विधि विधान से दर्शन पूजन किया।
दर्शन पूजन के पश्चात पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए आया हूं और मां से यही कामना करता हूं कि सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, मैं उसे अच्छे से अच्छा कर पाऊं। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जो विभाग मुझे मिला है, उसके द्वारा जनता को अधिक से अधिक सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। जनता की अपेक्षा परिवहन विभाग से है, उन्हें पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता के प्रति जो सेवा भाव है उसे हम लोग को मजबूत कर सके यही मां से कामना किए हैं। इसके साथ ही गोरखपुर में हुए कांड पर कहाकि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा।
विंध्यधाम से काशी और अयोध्या के लिए शीघ्र संचालित होगी वातानुकूलित बसे
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग दयाशंकर सिंह ने विंध्यवासिनी देवी दर्शन उपरांत विन्ध्याचल रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मंत्री जी अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ सफाई एवं रखरखाव का विशेष रूप से ध्यान रखने को निर्देशित किया। साथ ही कहा की यात्री सुविधा में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा रोडवेज परिसर में विभिन्न अंचलों से आए हुए यात्रियों से मंत्री ने वार्ता की। उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्थानीय विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के सुझाव पर परिवहन मंत्री ने कहा कि माता विंध्यवासिनी तीर्थ स्थल से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए वातानुकूलित बसों का परिचालन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के समय विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, दिनेश सिंह, रामकुमार, कौशल श्रीवास्तव, विवेक बरनवाल, अमित कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार मौर्य, रविन्द्र तिवारी, युवा मोर्चा नगर महामंत्री उज्जवल केशरवानी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।