मीरजापुर।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे शासन की ’विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों’ के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि वे अपने विभाग के रैंकिंग निर्धारण की स्थिति को अवश्य देखे तथा जिन योजनाओ मे आंशिक कार्य लम्बित है उसे पूर्ण करते हुये विभाग को रैंकिंग की अगली श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। कुछ विभाग की योजनाओ मे खराब प्रगति होने पर उन्होने कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये जमीनी स्तर पर योजनाओ को क्रियान्वित करे।
प्रगति समीक्षा बैठक मे बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागो के विद्युत बकाये के वसूली पर बल दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड में प्रगति खराब होने पर रैकिंग में सुधार लाते हुये अगली श्रेणी में लाने पर बल दिया। कौशल विकास समीक्षा के दौरान कहा कि अधूरे प्रशिक्षण को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जिस विभाग के बिजली बिल का भुगतान नही हुआ वह विभाग से पत्राचार कर बजट की मांग करते हुये बकाया बिजली के बिलो का भुगतान सुनिश्चित करेे।
निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल प्राप्त शिकायतो का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। राज्य भूजल संरक्षण मिशन बोरिंग के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति प्रतिशत, चेक डैम निर्माण के भौतिक लक्ष्य की प्रगति, नहरो में टेल तक पानी पहुॅचाना, नहरो की सील्ट सफाई, सोलर फोटोवोल्टेक सिचाई पम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश, पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार नियोजन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर 2019-20 के सापेक्ष प्रगति का प्रतिशत, सामुदायिक शौचालय निर्माण, आपरेशन कायाकल्प आदि पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री कैलाश नाथ, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।