धर्म संस्कृति

विन्ध्यधाम नवरात्रि मेले मे मरीजो का निशुल्क उपचार कर रहा पापुलर हास्पिटल

0 चेयरमैन और एमडी ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
     पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की नटवा स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल शाखा द्वारा चैत्र नवरात्र मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन विंध्याचल मंदिर के सामने वीआईपी गेट स्थित गायत्री होटल पर किया जा रहा है।  नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर लगातार हॉस्पिटल के चिकित्सक और कर्मचारी मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के बीमार होने पर उनको तत्काल इलाज मुहैया करा रहे हैं।
इस बीच पापूलर हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन एवं वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉक्टर ए के कोशिक एवं ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण कौशिक ने विन्ध्याचल धाम पहुंचकर लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।  जहां निरीक्षण से पूर्व होटल गायत्री के अधिष्ठाता द्वारा उन्हें मां विंध्यवासिनी का चित्र स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट करके सम्मानित किया गया। नटवा स्थित   पॉपुलर हॉस्पिटल की प्रशासक डॉ0 पवित्रा गुप्ता ने बताया कि नवरात्र मेले के प्रथम दिन से लेकर आज चौथे दिन तक अब तक कुल 300 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिविर मे ज्यादातर भीड़ भाड़ की वजह से गश खाकर गिरे दर्शनार्थी और धूप आदि की वजह से बीमार लोग ही पहुंच रहे हैं। बताया कि हमारे स्टाफ मंदिर परिसर में भी चक्रमण करते रहते हैं और जैसे ही किसी प्रकार की कोई समस्या किसी मरीज को होती है म। वह तुरंत उनको उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर तक ले आकर उनका उपचार कराते हैं। साथ ही साथ मंदिर परिसर में मेला लगे ड्यूटी में स्काउट गाइड  से भी यह कहा गया है कि किसी भी दर्शनार्थी को कोई दिक्कत हो तो आप उन्हें तत्काल चिकित्सा शिविर तक पहुंचाएं। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रुप से डॉ0 चंद्रशेखर, डॉ0 आशीष, डॉ0 रमेश, शशिकांत अग्रवाल, शुभम,  राहुल,  नीलभ प्रताप सिंह, अमरेश मौर्य,  विजय सिंह,  अमित यादव एवं पर्याप्त स्टाफ नर्स मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए निरंतर लगे हुए हैं। पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ओर से लगाए गए इस शिविर से ना सिर्फ दर्शनार्थी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचना है उसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्रदान किया जा रहा है
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!