मिर्जापुर।
मिर्जापुर जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तावों की चर्चा की गई और उनका अनुमोदित किया गया। इसमें मनरेगा के तहत 6150498 श्रम दिवस का सृजन करके 20911.693 लाख रुपये का श्रम बजट तैयार किया गया है।
बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई साथ जारी वर्ष के लिए आप में पिछले बजट के 11241184 रुपये को सम्मिलित करते हुए 525691184 रुपये का प्रावधान किया गया है। जबकि व्यय के लिए 51,50,00,000 रुपये का प्रावधान करते हुए 1,06,91,184 रुपये का बचत दर्शाया गया है।
इस पर व्यापक विचार विमर्श कर उसे अनुमोदित किया गया। मनरेगा के लिए ग्राम पंचायत के लिए 15396. 958 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत के लिए 3531.794 लाख तथा जिला पंचायत के लिए 139.810 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत के पोस्टेज स्टैंप के मद में दो हजार रुपये को बढ़ाकर पांच हजार रुपये का प्रस्ताव किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्ग निर्माण कार्य नहरों से हो रही सिंचाई, स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाने वाली दवाओं, चिकित्सक एवं विद्युतीकरण आदि जनहित के कार्यों पर गहन विचार विमर्श किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सदस्यगण द्वारा जनहित में उठाए गए प्रकरण व समस्याओं का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नीजिया व संचालन अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसोदिया ने की। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।