धर्म संस्कृति

दक्षिणामुखी माँकाली के वार्षिक श्रृंगार एवं भब्य देवी जागरण में देवी गीतो पर झूमते रहे भक्तजन 

चुनार, मिर्जापुर। 
नगर के सराय टेकौर स्थित दक्षिणामुखी काली मंदिर मे मंगल वार एकादशी की रात माँ काली का वार्षिक श्रृंगार एवं भब्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर को चुनरी फूल माला व झालर बत्ती से भब्य रुप से सजाया गया। आरती के बाद देवी जागरण की शुरुआत कु०सुषमा ने मां की आराधना से किया।
तत्पश्चात देवी जागरण प्रस्तुति के मुख्य कलाकार सारेगामापा लिटिल चैंप के उपविजेता सूरज कुमार ने देवी दरबार मे अपनी हाजिरी गणेश वंदना से लगाई। इसके बाद निमिया की डार मईया, झूलेली झूलनवा हो कि भोरही भोरही ना, काली माई बाड़ी हमरे गाँव हो सुनाकर उपस्थित देवी भक्तों को खुब झूमाया। श्रोताओं की मांग पर सूरज कुमार ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। बम बम बोल रहा है काशी व अन्य देवी गीतों की प्रस्तुति किया।
सारी रात श्रद्धालु देवी गीतो पर झूमते रहे। सूरज कमार के अलावा मुन्ना ने अढ़उल के फूलवा मे कवन गुन हो, माई गइलू लु भाई व कमला विश्वकर्मा ने जम्मू से आईल बाड़ी तीनों जने, तीनों जने तीन भुजा वाली हईन देवी गीत सुनाया। जागरण में बैंजो पर चमन श्रीवास्तव, पैड पर गगन जायसवाल, ढोलक पर सपन श्रीवास्तव ने संगत किया। संचालन ज्योति भूषण श्रीवास्तव ने किया। पुजारी काशीनाथ, आनंद शंकर, गोलू तिवारी आदि सहयोग मे रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!