दलितो, शोषितों व अन्य उपेक्षित वर्गो के मसीहा एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 131 वी जयंती के अवसर प़र मुहकुचवा स्थित एक उत्सव भवन में गुरुवार को संपन्न हुआ। वक्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए संगोष्ठी में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि वाराणसी आज़मगढ़ एवं विन्ध्याचल के जोन को आर्डिनेटर रामचन्द्र गौतम, पूर्व एमएलसी एव मण्डल प्रभारी शिवबोध राम, मंडल प्रभारी एडवोकेट शशि भूषण ने अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाबा साहब अमर रहे, बहन मायावती जिंदाबाद, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बीएसपी नेता, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ने कहाकि बाबा साहब भारत वासियों के लिए एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे।
उन्होंने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत बताया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती, रमाकांत मौर्या सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।