0 कक्षा 9 से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा
मिर्जापुर।
रविवार 17 अप्रैल 2022 को प्रातः 7बजे से ऊर्जा संरक्षण पर संरक्षण क्षमता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम इस वर्ष इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एवं अन्य ऑयल एवं पीएसयू के सहयोग से “हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, आजादी का अमृत महोत्सव मनाए” के विषय के साथ 11 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज की बचत और कल का उपयोग पर आधारित वर्तमान पीढी को ऊर्जा संरक्षण के लाभ व ऊर्जा बचत के तरीको के विषय मे जानकारी प्रदान की जाती है तथा उनमे यह जागरूकता लाने का भी प्रयास किया जाता है कि उनके द्वारा वर्तमान मे किया गया प्रयास किस प्रकार उनके स्वास्थ्य तथा भविष्य मे उनकी आने वाली पीढ़ियो के लिए हितकर होगी।
सहायक प्रबन्धक, एलपीजी-एस इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड अजय कुमार ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण क्षमता महोत्सव कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों मे ऊर्जा संरक्षण के संबंध मे जागरूकता का प्रसार करने के लिए बनाया गया है। कार्यक्रम का आयोजन स्थल जीआईसी परिसर निर्धारित किया गया है, जिसमे इंडियन ऑयल के तरफ से 300 लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी प्रतिभागियों को इंडियन ऑयल के तरफ से एक टी- शर्ट एवं कैप दिया जायगा।
इसके साथ ही साथ Cyclothon रैली के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए लंच बॉक्स का भी प्रबंध किया गया है। (सक्षम) मे साइकल के साथ कार्यक्रम मे सम्मलित हो सकते है। प्रतिभागियों से यह की है कि वे अपने आस पास रहने वाले लोगों को भी ऊर्जा संरक्षण एवं स्वस्थ्य रहने के प्रति प्रेरित कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। राजकीय इंटर कॉलेज महुवारिया मिर्ज़ापुर मैदान मे रजिस्ट्रेशन का समय- प्रातः 7 बजे से 8 तक है।