News

नगर पालिकाओ में नागरिक सुविधाओ एवं साफ सफाई व्यवस्था करे सुदृढ़: अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल

0 कंट्रोल रूम की करे स्थापना, किसी प्रकार की शिकायत का किया त्वरित निस्तारण

मीरजापुर। 
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने आज जनपद के नगर पालिकाओ एवं नगर पंचायतो के अधिकारियो के साथ बैठक कर नगरीय क्षेत्रो में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था के विषयगत किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण हेतु सभी नगर निकायो में कंट्रोल रूम स्थापित किये जायें।
कंट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारी की तैनाती की जाय तथा समुचित कार्मिको/अधिकारियेा को कंट्रेाल रूम में ड्यूटी पर शिफ्टवार 24 घण्टे रखा जाय तथा कंट्रोल रूम पर साफ सफाई से सम्बन्धित आने वाली शिकायतो का त्वरित निस्तारण किया जाय। उन्होने कहा कि नगर क्षेत्र में प्रत्येक दिन नियमित रूप से प्रातः 05 से 08 बजे तक एवं सांय 04 बजे से लेकर सांय तक निकायो में की जा रही सफाई, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा उठान, सीवर, सफाई नाली सफाई एवं पेयजल व्यवस्था इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाय।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यवेक्षणीय अधिकारी के साथ-साथ सम्बन्धित वार्डो के वीट इंचार्ज, सफाई नायक, सफाई सुपरवाइजर तथा सफाई निरीक्षक का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर लिखकर साइन बोर्ड अथवा वाल पेटिंग कराया जाय ताकि कोई भी नागरिक उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सके। निकायो में सफाई हेतु प्रयुक्त की जाने वाली मशीनो, वाहनो तथा उपकरणो की मरम्मत का एक सिस्टम लागू किया जाय जिसके माध्यम से सुनिश्चित किया जा सके कि उपलब्ध उपकरणों में एक समय पर 05 प्रतिशत से ज्यादा उपकरण खराब न रहें।
उन्होने कहा कि चार-चार वार्डो का एक कलस्टर बनाया जाय प्रत्येक कलस्टर पर्यवेक्षण अधिकारियो की तैनाती की जाय पर्यवेक्षणीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया प्रत्येक दिन सुबह अपने सम्बन्धित कलस्टर में पर्यवेक्षण करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!