मिर्जापुर।
दिल्ली के मुंगेशपुर में ओपन बॉलीबाल टूर्नामेंट (SGADF) 2nd नेशनल चैंपियनशिप मुख्य अतिथि शिवम ठाकुर इंडियन पिस्तौल शूटर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। केरल बनाम उत्तर प्रदेश मैच में विजेता टीम 2-1के सेट से जीत हासिल कर साहिल के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कीराज शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महाराष्ट्रा से सेमीफाइनल खेलते हुए राज शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्रथम सेट हार के बेहतरीन वापसी करके अंतिम 2 सेट 24-15, 24-19 से जीत हासिल किया कप्तान बेहतरीन खेल दिखाते हुए डिफेंस में 8 पॉइंट बचा के एक उदाहरण पेश किया टीम को फाइनल तमिलनाडु से खेलते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 2- 1 के सेट से जीत हासिल की साहिल द्वारा बेहतरीन खेल दिखाते हुए 15 पॉइंट लगते हुए जीत हासिल किया।
कोच वीरेंद्र सिंह ने कप्तान सहित पूरी टीम को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कप्तान की तारीफ भी की कहा राज शर्मा के नीतियों के तहत टीम ने कार्य करते जीत हासिल की कहा टीम किसी भी परिस्थिति में लड़ के जीतने का जज्बा टीम को बेहतरीन बनाता है।
यूपी के कबड्डी टीम ने कर्नाटका की टीम को पराजित करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। कबड्डी खिलाड़ियों में राहुल विकास हिमांशु अमित अनुराग शोभित गौरव मिश्रा सुमित शामिल है, तो वही 10 किलोमीटर देश में आर्यन गुप्ता ने गोल्ड प्राप्त किया है। वॉलीबॉल में राज शर्मा चंद्रप्रकाश जिंदा हुसैन तू फेल दानिश साहिल सहवाग आदि ने गोल्ड प्राप्त किया है। सभी खिलाड़ियों के कोच वीरेंद्र सिंह राजपूत ने 15 गोल्ड प्राप्त होने पर खुशी का इजहार किया है और अपने खिलाड़ियों को बधाई भी दी है।