मड़िहान, मिर्जापुर।
तहसील क्षेत्र के चौखड़ा तथा भागलपुर गांव में आग लगने से तीस बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग से पीड़ित छह किसानों की लगभग पांच लाख रुपये की क्षति होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर आदि से जुताई कर किसी तरह आग को काबू में किया गया।
किसानो ने बताया कि तहसील अधिकारी एसडीएम व लेखपाल के माध्यम से अग्निशमन विभाग को सूचना देने का प्रयास किया गया किन्तु किसी का फोन रिसिब नही हुआ, जिससे किसानों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते सहायता मिलता तो कम नुकसान होता।
ग्रामसभा चौखड़ा तथा भागलपुर में किसानों के खेत मे गेहूं की खड़ी फसल में आग से बंशधारी का पांच बीघा, कुंज बिहारी का बारह बीघा, जगदीश का तीन बीघा, मुन्नी वर्मा का तीन बीघा, धर्मावती का तीन बीघा, उतराही का तीन बीघा, खेलाड़ी का गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों के सहयोग से किसान फोन करते रहे गए लेकिन किसी ने जहमत नहीं उठाया। मड़िहान तहसील के पास अग्निशमन केंद्र होने का क्या लाभ। लागत पूंजी के अलावा चार महीने की मेहनत पर पानी फिर गया।