मड़िहान।
दीपनगर विद्युत उपकेंद्र से कोटवा फीडर के दस पोल का तार काटकर चोर उठा ले गए। एसएन फ्लैग्स फाउंडेशन हेलीकाप्टर वावा के आश्रम में बिजली आपूर्ति बंद होने से हड़कम मच गया।कोटवा फीडर का तार कटने से दर्जनों गांवों में पेयजलापूर्ति की समस्या खड़ी हो गयी है।
जूनियर इंजीनियर जयशंकर प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई के लिए पुलिस को तार चोरी की तहरीर दी गयी है। जेई ने बताया कि चालीस से पचास हजार कीमत का तार चोर ले गए हैं।
मड़िहान तहसील समेत कस्बा, दीपनगर, बहुती, गुरुदेवनगर, व राजगढ़ में विद्युत उपकेंद्र स्थापित है। इन केंद्रों से अधिकतर फीडर की लाइनें जंगल से होकर गुजरती हैं।
चोरों की निगाह इन तारों पर बना रहता है। मौका पाकर चोर तार काटकर उठा ले जाते हैं।उमसभरी गर्मी से परेशान पटेहरा बाजार के लोग रातभर लाइट आने का इंतजार करते रहे। बन्द पड़ी लाइन को सुधरवाने के लिए उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन मिलाया तब तक किसी को तार कटने की भनक तक नही थी।
बिजली ठीक करने लाइनमैन सिरसी कोटवा संपर्क मार्ग पर पहुँचकर देखा की कटे तार झूल रहे हैं। तार चोरी की जानकारी होने पर अवरअभियंता जयशंकर प्रसाद द्वारा मड़िहान थाने में तहरीर दी गयी।