स्वास्थ्य

पहाड़ी ब्लॉक में सौ बेड का अस्पताल बनवाने के लिए पहल करेंगें विधायक डॉ विनोद बिंद

0 स्वास्थ्य मेले में स्टाल के माध्यम से लोगो को दी गई विभिन्न विभागों से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी

0 मझवां विधानसभा का विकास ही हमारा उद्देश्य–डॉ विनोद बिन्द

पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिन्द रहे। मेले में बिभिन्न विभागों के कर्मचारीयो द्वारा लगाये गए स्टाल के माध्यम से लोगो को जानकारी दी गई।  बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान् विभाग, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, बाल पोषाहार आदि विभागों द्वारा कैम्प व स्टाल के माध्यम से मेले में आये ग्रामीणों को जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के तरफ से निःशुल्क चिकित्सा व दवा का वितरण एमओआईसी डॉ आनंद कुमार के देख रेख में किया गया। मेले के मुख्य अतिथि मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिन्द ने अपने संबोधन में कहा की सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आप सब को दो कदम आगे आना होगा, ताकि सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके तथा लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले सके।

विजली, पानी, चिकित्सा, विद्यालय, हर लोगो की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने पहाड़ी ब्लॉक में सौ बेड का अस्पताल बनवाने के लिए पहल करने की बात कही। मेले को डिप्टी सीएमओ डॉ वी के भारती ने संबोधित करते हुए कहा की मेले के आयोजन से हर लोगो को एक ही जगह से हर विभाग की जानकारियां मिलती है।

इस अमृत महोत्सव द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा विकास की अधिक से अधिक जानकारी लोगो को मिली है, जिसका लोग लाभ उठाएं।सभा की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोतीलाल बिन्द ने किया तथा संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कृष्ण कुमार अग्रहरी ने किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य अतिथि मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिन्द को माँ विंध्यवासिनी का चलचित्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर, खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, रामदेव सरोज, डॉ नन्हेलाल, डॉ राजकुमार, प्रीति, रविकांत द्विवेदी, माता प्रसाद सिंह, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द, अरुण कुमार उपाध्याय, कुसुम देवी, आशीष पांडेय, अनूप दुबे, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सरोज, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!