0 जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यालयो का किया आकस्मिक निरीक्षण
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार पूर्वान्ह लगभग 10ः06 बजे के आस पास सिचाई विभाग एवं लगभग 10ः21 बजे लोक निर्माण विभाग पहुॅचकर विभिन्न खण्डीय कार्यालयो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस भी उपस्थित रही। सर्वप्रथम सिचाई विभगा में निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता सिचाई वैभव भी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये जिलाधिकारी के पहुॅचने के लगभग 10 मिनट बाद कार्यालय पहुॅचे।
सिचाई कार्यालय के विभिन्न खण्ड कार्यालयो के उपस्थिति रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान कुल 47 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कार्मिको में एम0सी0डी0 खण्ड में पूनम श्रीवास्तव, सियाराम, सुरेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार, जानकी देवी, शशिधर द्विवेदी, अवनीश कुमार, विशाल सोनकर, सौरभ कुमार दूबे, सुरेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सरजू प्रसाद शर्मा, अशोक, शिवलता मिश्रा, रामविलास, विद्यावती एवं विनोद कुमार सहित कुल 20 कर्मचारी अनुपस्थित रहें।
सिरसी खण्ड में विजय कुमार, विनोद कुमार तिवारी, शिवपूजन बिन्द, राम अवध मिश्रा, सुमित कुमार, कृष्णानन्द यादव, अभय शेवड़े, रवि कुमार, रोहित कुमार तथा मोनू कुल 10 कर्मचारी, आई0डी0 खण्ड चुनार में अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार गौड़, सीमा दास, कालिन्दी सिंह, अमित कुमार, रमेश कुमार दूबे तथा रमेंश कुमार सहित कुल 09 कर्मचारी जिसमें से अनिल कुमार गौड़ एवं रमेश कुमार दूबे दिनांक 18 व 19 अप्रैल 2022 दोनो दिन अनुपस्थित रहें।
इसी प्रकार जल संशाधन (डब्लू0आर0) खण्ड में विद्याशंकर गौतम, भानु प्रताप, रमापति, पप्पू लाल, अवधेश कुमार, बिन्दु कुमार सिंह, सुरेश कुमार चंचल तथा अमरेश चन्द्र सहित कुल 08 कर्मचारी अनुपस्थि पाये गये। कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के सीट पर रखी गयी तौलिया व टेबल काफी गंदा पाया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा तौलिया को तत्काल हटवाते हुये टेबल व कार्यालय की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
सिचाई विभाग के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी सीधे लोक निर्माण कार्यालय पहुॅचे, जहाॅ पर अधिशाषी अभियन्ता मिथलेश कुमार कार्यालय में उपस्थित रहें। जिलाधिकारी के पहुॅचने पर प्रान्तीय खण्ड निर्माण खण्ड-02 एवं पी0एम0जी0एस0वाई के कार्यालयो का उपस्थिति रजिस्टर मंगाकर निरीक्षण किया गया। प्रान्तीय खण्ड में रमेश कुमार पासवान अनपुस्थित पाये गये तथा पी0एम0जी0एस0वाई में अक्षयवर, राम कुमार चैरसिया तथा किशोरी देवी अनुपस्थित रही। इस प्रकार लोक निर्माण विभाग में कुल 04 कर्मचारी पाये गये।
जिलाधिकारी ने भारी संख्या में कार्मिको के अनुपस्थित रहने पर अधिशाषी अभियन्ता सिचाई विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुये स्वयं समय से कार्यालय में उपस्थित रहने के साथ ही अन्य कर्मचारियो को भी समय से अनुपस्थित रहना सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि अनुपस्थित सभी कार्मिको का एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश देते हुये कड़ी चेतावनी दी कि आगे से निरीक्षण में अनुपस्थि पाये जाने वाले कार्मिको के विरूद्ध कड़ी से कड़ी दण्डात्मक विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियो कर्मचारियो को हिदायत देते हुये कहा है कि अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में समय से आये तथा जन समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।